
क्रिकेट प्रेमियों के लिए जून 2025 बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दो धाकड़ टीमें – ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका – आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा और दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं, दोनों टीमों की तैयारियां, खिलाड़ियों की वापसी और इस महामुकाबले की अहमियत।
साउथ अफ्रीका की टीम: पहली बार फाइनल में, तेज़ गेंदबाज़ों की वापसी से बढ़ा जोश
साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। टीम की कमान अनुभवी टेम्बा बावुमा के हाथों में है। स्क्वाड में सबसे बड़ी खबर रही तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी की वापसी, जो चोट के चलते लंबे समय से बाहर थे। उनके अलावा कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, डेन पैटरसन और कोर्बिन बॉश जैसे पेसर्स टीम की बॉलिंग को मजबूती देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी मौजूद हैं।
शुबमन गिल को पीछे छोड़, ये युवा खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया कप्तान
बल्लेबाज़ी में ऐडन मार्करम, टोनी डी ज़ोरजी, डेविड बेडिंघम और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है। विकेटकीपर काइल वेरेन और ऑलराउंडर वियान मुल्डर, मार्को यानसेन टीम को संतुलन देते हैं। साउथ अफ्रीका ने इस WTC साइकिल में 12 में से 8 टेस्ट जीते और टॉप पोजिशन के साथ फाइनल में जगह बनाई।
साउथ अफ्रीका स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरजी, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कोर्बिन बॉश, काइल वेरेन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन
ऑस्ट्रेलिया की टीम: फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड, पुराने सितारों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड का ऐलान किया है। कप्तान पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी टीम के लिए बड़ा बूस्ट है। ये तीनों खिलाड़ी चोट के कारण पिछली सीरीज़ से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं। तेज़ गेंदबाज़ी में कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और हेज़लवुड का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक है।
Abhimanyu Eashwaran Bio and NetWorth in Rupees:
स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लायन और मैट कुह्नेमन हैं। बल्लेबाज़ी में उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं। युवा सैम कॉनस्टास और ऑलराउंडर बो वेबस्टर को भी मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया पिछली बार 2023 में WTC फाइनल जीत चुकी है और अब खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर
मुकाबले की अहमियत और संभावनाएं
दोनों ही टीमों के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है। साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंड स्ट्रेंथ फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद दे रही है। लॉर्ड्स की पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है, ऐसे में दोनों टीमों की बॉलिंग लाइनअप पर सबकी नजरें रहेंगी।
ये भी पढ़ें:-